Dehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर, सीएम तीरथ ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय…अटकलें तेज

harish rawat

देहरादून : उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। एक टीवी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। इसके बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम तीरथ सिंह रावत के राज्यपाल से मिलने की खबर से सियासी हलचलें और अधिक तेज हो गई है। इस खबर ने लोगों को उसी पल की याद दिला दी जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात कर लौटे थे और राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।हालांकि इस मुलाकात के मायने अलग हो सकते हैं।

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले थे। सीएम ने अमित शाह समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सीएम देहरादून आने से पहले एक बार फिर से जेपी नड्डा से मिले थे। वहीं अब खबर आ रही है कि सीएम ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। जिससे एक बार फिर से पार्टी मंत्री-नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश की जनता की दिल की धड़कन बढ़ गई है। हालांकि सीएम राज्यपाल से कब मिलेंगे और सीएम को कब का समय मिला है ये जानकारी नहीं है। लेकिन चर्चाएं चल रही हैं कि क्या सीएम की कुर्सी खतरे में है?

Back to top button