देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। चिंतन शिविर की बैठक के बाद ही उनको दिल्ली बुला लिया गया था। तब से ही कयाबाजियों का दौर जारी है। हालांकि स्थिति अब भी साफ नहीं हुई है, लेकिन कयासों पर मंडरा रहे शंकाओं के बादल धीरे-धीरे छंटने लगे हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत रात तक देहरादून पहुंच सकते हैं।
उन्होंने काह कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को पत्र दिया है। उपचुनाव में निर्वाचन आयोग को फैसला लेना है। वो चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
CM एक बात और कही, जो सबसे महत्वपूर्ण है। सीएम ने फिर दोहराया कि दिल्ली जो कहेगी, वहीं करेंगे। लेकिन, ऐसा तो संभव नहीं है कि तीन दिन तक दिल्ली में मंथन हुआ और कोई फैसला ना हुआ है। पार्टी संगठन जरूर अपना फैसला ले चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन वैट एंड वाच की स्थिति में रहने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।