हल्द्वानी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि गैस पाइप लाइन योजना कोई प्रधानमंत्री, पेट्रोलियम व प्राकर्तिक गैस मंत्री नहीं, बल्कि हल्द्वानी के मेयर लाए हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनकी इस बात पर हंसते हुए तालियां बजाई।
एक दिन पहले यानी 20 फरवरी को हल्द्वानी के कठघरिया में गैस पाइप लाइन बिछाए जाने के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अटपटा सा बयान दिया, जो क्षेत्र में काफी चर्चाओं में है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री जी, धर्मेंद्र प्रधान जी, ये जी वो जी के सहयोग से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका, काम को परस्यू करने वाले मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लिखाने के बाद भी काम आगे नहीं बढ़ते जब तक उस पर ध्यान नहीं दें। इस काम को मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया है। उन्होंने सिस्टम की खिल्ली उड़ाते हुए कहा की आप प्रधानमंत्री से लिखा लाओ लेकिन, काम वहीं का वहीं रहता है, जब तक आप उसके पीछे नहीं लगोगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।
पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर संबोधित किया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था और उनकी काफी किरकिरी हुई थी। लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान पर हंसते हुए जोरदार तालियां बजाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी दिल्ली में मीटिंग है। उनका गला बैठा है, इसलिए बैठक का समापन किया जाए। बैठक में मेयर डॉ. जोगिंदर सिंह रौतेला के अलावा दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।