देहरादून: तीरथ कैबिनेट का विस्तार होना आज शाम तक लगभग तय माना जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण भी हो सकता है। लेकिन, उससे पहले दो कैबिनेट मंत्री पदों के लिए चार विधायकों के बीच कड़ी टक्कर है। चारों ही मंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो दो मंत्री पदों पर सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए अपनी सीट छोड़ने की सिफारिश करने वाले बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, मसूरी विधायक गणेश जोशी, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक यतीश्वरानंद और ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। देखना यह होगा कि इन चारों में से कौन से दो विधायक मंत्री पद हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं।