
ऋषिकेश: ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश में रह रहे इटली के 80 नागरिकों में से 50 नागरिक कहीं गायब हो गए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब अपने नागिरकों के लिए इटली दूतावास ने दो बसें ऋषिकेश भेजी थीं। इनको लेने जब दो बसें पहुंची, तो बस टर्मिनल में केवल 30 ही नागरिक पहुंचे।
कोरोना के चलते देशभर में पूर्ण लाॅकडाउन किया गया है। देशी-विदेशी लोगों को घरों से बाहर आने पर पूर्ण पाबंदी है। इटली इस समय कोरोना की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इटली में मरने वालों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। बावजूद इसके ऋषिकेश में 80 इटली के नागरिक रहे थे, जिनको लेने के लिए इटली दूतावास की ओर से दो बसें भेजी गई थी।
https://youtu.be/2SIABsePiY4
बस इन नागरिकों को लेने ऋषिकेश पहुंची। लेकिन, बस टर्मीनल पर इनमें से केवल 30 ही नागरिक पहुंचे। जबकि 50 नागरिकों का पता ही नहीं चला। इनकी जानकारी ना तो पुलिस को है और ना ही खूफिया विभाग को कुछ पता है। अब पुलिस गायब चल रहे 50 नागरिकों को खोजने में जुट गई है। इस पुलिस और खूफिया विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।