Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे 34 लोग, जांच में जुटी सरकार!

breaking uttrakhand newsदेहरादून : दिल्ली की तबलीगी जमात में उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों के लोग शामिल हुए थे। यूपी के 18 जिलों से जमात में शामिल 157 लोग वापस अपने गांवों और क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। इस जमात में शामिल 24 लोग कोरोना से पाॅजिटिव पाए गए हैं। अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के 34 लोग इसमें शामिल होने दिल्ली गए थे।

कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। पूरे देश को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन किया गया है। इस बीच दिल्ली से एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरे देश को चिंता में डाल दिया। उत्तराखंड को भी इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं उत्तराखंड के लोग भी तो उस तबलीगी जमात में शामिल नहीं हुए हैं।

सरकार चिंता सच साबित हुई। दिल्ली से मिली जानकारी के बाद एक बात सामने आई है कि हरिद्वार जिले के 11 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे और वापस हरिद्वार लौट चुके हैं। इनसे अब अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन अब उन लोगों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है।

Back to top button