नैनीताल: नैनीताल में एक दिल दहलाने वाला मामले सामने आया है। समत रहते अगर उनको नहीं रोका जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों कर्मचारी काम पर वापस रखे जाने की मांग कर रहे थे। दोनों कर्मचार आज नगर पालिका के पास पहुंचे और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगाने लगे।
जैसे ही उन्होंने खुद को जलाने का प्रयास किया, पुलिस और खूफिया विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह काबू किया। पुलिस ने दोनों को कोतवाली में बिठाया। नैनीताल पालिका ने साल भर पहले दो आउट सोर्सिंग कर्मियों पवन और सौरभ को काम से निकाल दिया गया था।
दोनों लगातार काम पर वापस लेने की मांग कर रहे थे। पालिकाध्यक्ष ने आश्वासन देकर मना लिया था। आश्वासन के बाद भी काम पर वापस न रखे जाने से क्षुब्ध दोनों युवकों ने आज शनिवार को पालिका के समीप आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कारवाई कर रही है।