लालकुआं : उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशे के कारोबार और तस्करी की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में चेकिंग और विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमे पुलिस को बड़ी से बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं आज बड़ी कामयाबी नैनीताल की लालकुआं पुलिस को मिली है। बता दें कि जिले की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, चरस, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने को कहा था। जिस पर काम करते हुए लालकुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। शुक्रवार को लालकुआं पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आऱोपी की पहचान उस्मान अली पुत्र अब्दुल रहीम निवासी निकट अवंतिका मंदिर लालकुआं जनपद नैनीताल को बिंदुखत्ता लालकुआं के रुप में हुई है जिसके पास से पुलिस को डायजेपाम इंजेक्शन (100), ब्यूप्रोनोरिन इंजेक्शन (55) व PHENIRAMINE MALEATE इंजेक्शन (50) कुल 205 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बता दें कि पहाडों में नशा तस्करी बढ़ती जा रही है। स्कूल कॉलेज के बच्चे ऐसे नशे का शिकार हो रहे हैं जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। ऐसे तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चलाए है।