देहरादून : बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट सत्र उत्तराखंड के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में करने की घोषणा की थी जिस पर सियासत गर्मा गई है। औऱ सियासत में सबसे पहले वार करने वाले हैं पूर्व सीएम हरीश रावत। जी हां बता दें कि उत्तराखंड के गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण कम होने और कोरोना वेक्सीन मिलने से इस बार सत्र के संचालन में विधानसभा को राहत की उम्मीद है। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि बजट सत्र के दौरान स्थिति के हिसाब से फैसला किया जाएगा। वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर हरीश रावत ने मजाकिए अंदाज में वार किया है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा सरकार समेत त्रिवेंद्र सिंह रावत औऱ उनके मंत्रियों पर वार किया है। हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है और ये पोस्ट सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत राहुल गांधी और कांग्रेस को टैग की है।
हरीश रावत ने लिखी ये पोस्ट
हरीश रावत ने सीएम के बजट सत्र को गैरसैंण में कराने के ऐलान पर कहा कि त्रिवेंद्र सिंह जी अब के विधानसभा बजट सत्र के बाद हिम्मत करिये, एक-डेढ़ माह मंत्रियों और सचिवों सहित भराड़ीसैंण में प्रवास करिये, पूरे राज्य को समझने और काम करने का तरीका ही बदल जायेगा। एक अद्भुत बदलाव जिसकी प्रतीक्षा #उत्तराखंड बहुत दिनों से कर रहा है, वो सरकार के नजरिये में आ जायेगा। खैर मेरी तो यह कामना रहेगी कि यह शुभ काम कांग्रेस के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हो, मगर राज्य के हित में जितना शुभ, जितना शीघ्र, उतना ही शुभ है।