हल्द्वानी- बड़ी खबर हल्द्वानी से है। जी हां नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कलावती कॉलोनी में हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने हत्या के मामले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या करने वाले राहुल घनेला को गिरफ्तार किया है जो की मुक्तेश्वर का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी पवन पाल अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं बता दें कु पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और स्कूटी भी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उनका आपसी विवाद चल रहा था जिस कारण उन्होंने व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या की।।