बीती रात को एनसीबी की टीम ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। ये पार्टी बीच समंदर में चल रही थी। जहां एनसीबी ने बीती रात को छापेमारी की। इस छापेमारी में 3 महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। जानकारी मिली है कि इनमे बॉलीवुड के सुपरस्टार का बेटा भी शामिल है। लेकिन अब साफ हो गया है कि NCB ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख के बेटे आर्यन को एनसीबी ने हिरासत में लिया है और अभी उनसे पूछताछ चल रही है। अधिकारी ने कहा कि अभी यह जांच का विषय है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता। लेकिन रेव पार्टी में बॉलीवुड के किंग खान कहलाए जाने वाले शाहरुख खान के बेटे शामिल थे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे से एनसीबी अधिकारियों ने काफी पूछताछ की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकारियों ने आर्यन के फोन को चेक किया है। अधिकारी पता लगाना चाहते हैं कि क्या आर्यन केस में सीधे तौर पर शामिल हैं, उन्होंने ड्रग्स खरीदा या इस्तेमाल किया है या नहीं। अभी अधिकारी बहुत ज्यादा इस बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं।