देहरादून: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद वहां फंसे भारतीयों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है। अब तक सात छात्रा वापस आ चुके हैं। साथ ही कुछ और छात्र भी लौटने जा रहे हैं। यूक्रेन में फंसे भारत के करीब 230 छात्रों का दल रोमानिया से भारत अपने स्वदेश लौटने के लिए रवाना हो गया है।
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एयरपोर्ट से छात्रों के दल को लेकर फ्लाइट ने उड़ान भर दी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। उत्तराखंड के ललित ने अपने साथियों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
यूक्रेन के खारकीव, कीव, इवानो फ्रांकविस्ट आदि शहरों में रूस की तरफ से बम धमाके करने के बाद वहां फंसे छात्र छात्राओं को शुक्रवार की रात यूक्रेन से रोमानिया सीमा पर सुरक्षित लाया गया था। इनमें उत्तराखंड के जसपुर का छात्र ललित चौहान भी रोमानिया आकर यहां बने रिफ्यूजी कैम्प में अपने पांच मित्रों के साथ ठहरा था।