- Advertisement -
देहरादून विकासनगर थाना पुलिस ने हरियाणा की चर्चित मॉडल और उसके साथियों को 12 ग्राम हेरोइन तस्करी करते गिरफ्तार किया है।
बता दें कि विकासनगर कोतवाल प्रदीप बिष्ट को मिली सूचना पर गठित पुलिस टीम ने 02 तस्करों प्रवीण राणा (39) पुत्र करण सिंह निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर हाल पता फ्लैट नंबर 5सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी, देहरादून और मॉडल शिवानी यादव पुत्री सतपाल यादव निवासी फ्लैट नंबर 5सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी, देहरादून उम्र 24 वर्ष को 12 ग्राम हेरोइन तस्करी करते गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी ब्रेजा कार सीज की .
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक मिर्ज़ापुर से लेकर आए है। प्रवीण बागो की ठेकेदारी करता है जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है। दोनों स्मैक पीने के आदी हैं लेकिन लॉकडाउन में खर्चा ना होने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रहे हैं।