Big News : बड़ी खबर: PM मोदी के साथ बैठक के बाद CBSE परीक्षा स्थगित करने का फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: PM मोदी के साथ बैठक के बाद CBSE परीक्षा स्थगित करने का फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
decision to postpone CBSE exam after meeting with PM Modi

decision to postpone CBSE exam after meeting with PM Modi

नई दिल्ली: देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नए मामले सामने आए हैं। यही कारण है कि देश में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, स्थगित या ऑनलाइन आयोजित करने की मांग बढ़ते जा रही थी। पहले परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।

उसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद, महाराष्ट्र बोर्ड, शिव सेना अधिकारी अरविंद सावंत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परीक्षाओं को टालने की मांग की थी, जिसके बाद यह फैसला ले लिया गया है।

Share This Article