उत्तराखंड के इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। खबरें हैं कि सीएम ने जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा दिया है। सीएम तीरथ सिंह रावत राज्यपाल से मिलने का वक्त पहले ही मांग चुके हैं। वो अब से कुछ देर में दिल्ली से देहरादून पहुंचने वाले हैं। इसके बाद वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे।
फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सीएम तीरथ सिंह रावत को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने संवैधानिक संकट को वजह बताते हुए अपना फैसला सौंपा है।
वहीं खबरें हैं कि विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए पार्टी ने आदेश जारी कर दिया है। अब विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।