नई दिल्ली: बाबा रामदेव के खिलाफ एलोपैथी को लेकर दिए गए उनके बयानों के कारण देश के विभिन्न राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसको लेकर बाद अब बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विवादित टिप्पणी के कारण देश के विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज की गई हैं, जिनको उन्होंने दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की है। साथ ही उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई करने रोक की भी मांग की है।
- Advertisement -
Yoga guru Baba Ramdev moves Supreme Court seeking a stay on the proceedings in multiple cases lodged against him in various states over his alleged remarks on efficacy of allopathy in treatment of COVID-19; seeks protection from coercive actions in FIRs lodged by IMA pic.twitter.com/NLnB49egpH
— ANI (@ANI) June 23, 2021
योग गुरू स्वामी रामदेव ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई प्राथमिकी के मद्देनजर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। इधर, देहरादून में भी बाबा रामदेव के खिलाफ भी तहरीर दी गई है। एलौपैथी डाॅक्टर लगातार उनका विरोध कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हैं।