आज जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला सुबह 11 30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार में आज कोई भी विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा। हम बाहर से समर्थन देंगे। बता दें कि उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने चुनाव में जीत भी हासिल की है।
ये नेता होंगे शामिल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी करूणानिधि और सीपीआई के डी राजा सहित अन्य लोग डल झील के तट पर आयोजित उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
फैसले की पीछे की वजह
कांग्रेस ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस की लोकल इकाई चाहती थी कि सरकार में कांग्रेस पार्टी शामिल हो लेकिन कांग्रेस हाई कमान राज्य में पार्ट की परफॉर्मेंस से नाराज था, इसलिए ये फैसला लिया गया है कि कुछ लोगों को मंत्रीपद दिया जाए, लोकल इकाई पर यह दबाव बना रहे कि उन्हें संगठन को मजबूत करना है।
10 साल बाद के चुनावों में ये रहे नतीजे
बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए 10 बाद के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी ने 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।