Highlight : बड़ा फैसला : अब ये परीक्षा भी स्थगित, Corona समीक्षा के बाद जारी होगी नई तारीख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ा फैसला : अब ये परीक्षा भी स्थगित, Corona समीक्षा के बाद जारी होगी नई तारीख

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

नई दिल्ली: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के देखते हुये NEET PG EXAM स्थगित कर दी गई है। नई परीक्षा तिथि की घोषणा स्थिति की समीक्षा के बाद की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी। इसमें देश भर से 1.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, युवा मेडिकल छात्रों के स्वास्थ्य व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीट पीजी परीक्षा टालने का फैसला किया गया है। डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग भी की थी. याचिका में कहा गया है कि नीट पीजी देने वाले सैंकड़ों परीक्षार्थी इन दिनों कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इन्हें परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर बुलाने से हजारों लोगों की जान को खतरा पैदा होगा.

 

Share This Article