Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, 90 सरकारी वेबसाइट रहीं बंद, ठप हुआ सरकारी कामकाज

उत्तराखंड में बीते गुरुवार को अचानक हुए साइबर हमले ने प्रदेश का पूरा आईटी सिस्टम ठप कर दिया है. इस अटैक से सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में काम नहीं हुआ. बता दें सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट बंद रहीं.

उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक

बता दें गुरुवार को हुआ साइबर अटैक इतना खतरनाक था कि इसकी जद में अहम डेटा सेंटर भी आ गए. देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइट बंद हो गई. अटैक के हमले की खबर सुनकर आईटी के सचिव नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद कर दी. गुरुवार को दिनभर वायरस अटैक को ठीक करने की जद्दोजहद की गई. लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए. हालांकि ये भी स्थायी तौर पर नहीं चल पाया. खबर लिखे जाने तक सभी सरकारी साइट ठप है.\

सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट ठप

उत्तराखंड की सीएम हेल्पलाइन की वेबसाइट भी बंद है. गुरुवार को दिनभर लोग सीएम हेल्पलाइन क्लिक करते रहे. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ई-ऑफिस पूरी तरह से बंद रहा. जिन जिलों में ई-ऑफिस लागू है. उन जिलों में काम काज ठप रहा. आईटी सचिव नितेश झा के मुताबिक यूके स्वान को चला दिया गया है. बाकी को भी विशेषज्ञों की टीम करने की कोशिश कर रहीं है. साइबर हमलों की पड़ताल की जाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button