उत्तरकाशी : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बीते दिन उत्तराखंड में 6000 से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 108 लोगों की मौत हुई थी। वहीं बता दें कि अब कोरोना का संक्रमण पहाड़ों में भी तेजी से फैल रहा है और मरीजों की जान भी ले रहा है।
बड़ी खबर उत्तरकाशी से हैं। जी हां बता दें कि उत्तरकाशी में 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक शिक्षक थे जो कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. मरने वालों में एक महिला और एक पुरूष है। बता दें कि जनपद में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगो की मौत हुई है। वहीं 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिले में पिछले 24घंटे में 133 नए मामले आए हैं।