देहरादून : कोरोना का कहर उत्तराखंड में कम होता नजर आ रहा है। हर क्षेत्र के लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी भागीदारी निभाई है। पुलिस भी इनमें से एक है जो फ्रंट लाइन पर आ कर कोरोना से लड़ी और लोगों को भी कोरोनावायरस के नियम का पाठ पढ़ाया। लेकिन एक बार फिर कोरोना की जंग में उत्तराखंड पुलिस ने बड़ा योगदान दिया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा।
इस अवसर एडीजी, पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।