हरिद्वार : बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि के डेयरी उद्योग को संभाल रहे 57 वर्षीय सुनील बंसल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है।
कोरोनिल को लॉन्च करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि में डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल को कोरोना संक्रमण होने पर जयपुर के राजस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में उनकी तबीयत बिगड़ गई। राजस्थान अस्पताल के संचालक डॉ. एसएस अग्रवाल से बात की तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील बंसल का इलाज अस्पताल में चल रहा था। 19 मई को तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया था। डॉक्टर अग्रवाल के मुताबिक फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने के कारण सुनील बंसल का निधन हुआ।