Dehradun : उत्तराखंड से बड़ी खबर : उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाया ग्रीष्मकालीन अवकाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाया ग्रीष्मकालीन अवकाश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है जी हां बता दें कि कोरोना और ब्लैक फंगस के हालातों को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को हफ्ते भर और बढ़ा दिया है। बता दें कि अब 19 जून तक तमाम महाविद्यालय बंद रहेंगे।

आदेश के अनुसार वर्तमान में कोविड कर्फ्यू की तिथिविस्तारित किये जाने के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को दिनांक 13.06.2021 से 19.06.2021 तक विस्तारित किये जाने का अनुरोध किया गया है। 2 पूर्व में शासनादेश संख्या-524/XXIV-C-4/2021-01 (07)/2020 दिनांक 07 मई, 2021 द्वारा प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में दिनांक 07 मई, 2021 से 12 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी।

यह भी पढ़ें👉  Big breaking:-मसूरी
Share This Article