देहरादून– कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर केंद्र से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि अब कोई भी नया रजिस्ट्रेशन हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण का नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर साफ तौर पर कह दिया है कि जिस तरीके से कई जगह से इस तरीके की शिकायतें मिल रही है कि हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर की जगह कई अन्य लोगों को भी उनकी डोज लगाई जा रही है जिसकी वजह से हेल्थ केयर वर्कर डेटाबेस में 24 परसेंट की बढ़ोतरी हो गई है। इसके अलावा 45 साल और और उससे ज्यादा उम्र के तमाम लोग टीकाकरण में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।