अल्मोड़ा : जिले के एक निजी स्कूल की छात्राओं ने अपने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। छात्राओं इसकी शिकायत शिक्षा महानिदेशक से की है। जिसके बाद सीईओ ने स्कूल के प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं ने शिकायती पत्र में कहा है कि उनके स्कूल का एक शिक्षक उनके साथ छेड़खानी करता है। कई बार शिक्षक अभद्रता भी की है। इससे वह बेहद परेशान हैं। इस पर मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद ने बताया कि शहर के प्राइवेट स्कूल की छात्राओं की करीब 5 दिन पहले उनको शिकायत मिली। इसमें छात्राओं ने बिना किसी का नाम लिखे। एक शिक्षक पर कोचिंग के बहाने उनसे अभद्रता और छेड़खानी करने सहित अन्य आरोप लगाए हैं।
सीईओ ने बताया कि छात्राओं की शिकायत निजी स्कूल के प्रधानाचार्य से इस बारे में गोपनीय रिपोर्ट मांगी है। सीईओ ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। कहा हम अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रहे हैं।
खबर है कि ये शिक्षक छात्राओं को कोचिंग में बुलाता था और छेड़खानी करता था। हालांकि इस मामले में घटना की तारीख का कोई जिक्र नहीं है। शिक्षक छात्राओं को कहा पर बुलाता था और क्या छात्राएं कोचिंग में जाती थी। इसका कोई जिक्र नहीं है। जांच की जा रही हैं।