हरिद्वार : आज सोमवार को 1:30 बजे देहरादून कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि एक चोर कार को चोरी करके एक हरिद्वार की ओर ले जा रहा है।
इस सूचना पर हरिद्वार की सीपीयू पुलिस ने मोर्चा संभाला और कार चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया। पुलिस के कब्जे से कार (संख्या एच आर 29 ए एक्स 9897) कार बरामद की। सीपीयू पुलिस ने चेकिंग कर पंतदीप पार्किंग के पास कार को रोक लिया जिसे दीपक पुत्र श्री हरिप्रसाद निवासी सतपुरा फरीदाबाद हरियाणा चला रहा था। तीन में उसे गिरफ्तार किया और उसे कब्जे से कार छुडा़ई। टीम में सीपीयू प्रभारी दिनेश सिंह पवार एसआई रमेश कुमार सीपीओ हरिद्वार शामिल रहे।