ऋषिकेश : बीते दिन शनिवार को महानायक अमिताभ बच्चन उत्तराखंड पहुंचे। अमिताभ विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए देवभूमि आए हैं। बीते दिन भी उनकी फिल्म की शूटिंग हुई.इसी कड़ी में आज ऋषिकेश के गंगा घाट पर कुछ सीन फिल्माए गए।
अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ता पयजामा पहने ऋषिकेश स्थित गंगा तट पर पहुंचे। जैसे ही फैंस ने उन्हें देखा वहां भीड़ जमा हो गई।आपको बता दें कि शनिवार सुबह बिग बी स्वर्गाश्रम पहुंचे। अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदान में नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन ने आज ऋषिकेश के गीता भवन घाट, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में शूटिंग की। अमिताभ सफेद कुर्ता और पायजामा पहने कुर्सी में आराम फर्माते नजर आए. शनिवार को गंगा तट पर शूटिंग हुई थी। सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है।