उत्तराखंड में चंपावत जनपद के टनकपुर में पूर्णागिरि धाम में आज सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक वाहन चालक की बस के ब्रेक नहीं लग पाए। जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और बस की चपेट में कई लोग आ गए।
- Advertisement -
चार लोगों की मौके पर मौत
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बता दें ये लोग ठुलीगाड़ के पास पार्किंग का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए।
हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है
सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
पूर्णागिरि मार्ग में बस दुर्घटना पर सीएम धामी ने भी दुख व्यक्त किया है। साथ ही अधिकारियों से फ़ोन पर हादसे की जानकारी ली। इस दौरान सीएम धामी ने घायलों को बेहतर चिकित्सा देने के भी निर्देश दिए हैं।