Bhuvneshwar Kumar, Ranji Trophy 2023-24: भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा दिया। गेंदबाज ने एक ही पारी में फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर देकर शानदार वापसी की है। भुवनेश्वर रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तरप्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं। बंगाल के खिलाफ मुकाबले में बॉलर ने आठ विकेट चटका कर कमाल कर दिया। टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर ने शानदार वापसी की हैं।
भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी में चटकाए आठ विकेट
6 साल बाद भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी में कमबैक किया है। पहले ही मुकाबले में उन्होंने आठ विकेट चटका दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम महज़ 60 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद बंगाल की टीम जब बैटिंग करने आयी तो भुवि ने उनकी बत्तीन लाइन अप फेल कर दी।
41 रन देकर उन्होंने आठ विकेट चटकाए। भुवनेश्वर के चलते बंगाल को उत्तर प्रदेश ने 188 रनों पर समेट दिया। पहली पारी के बाद बंगाल ने 128 रनों की बढ़त ले ली। भुवनेश्वर के अलावा यश दयाल ने दो विकेट चटकाए।
टीम इंडिया से बाहर है भुवनेश्वर
भारत के लिए भुवनेश्वर तीनों फॉर्मेट खेलते है। लेकिन काफी टाइम से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। आखिरी मुकाबला भुवि ने साल 2022 में खेला था। नवंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर टीम में शामिल थे।
तो वहीं जनवरी, 2022 में आखिरी वनडे और साल 2018 में आखिरी टेस्ट। ऐसे में अब रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर भुवनेश्वर ने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ तो खींच ही होगा। ऐसे में देखने य है है की टीम इंडिया में दोबारा से भुवनेश्वर कमबैक कर पाते है या नहीं।