विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा और जमकर निशाना साधा। जिसके बाद अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप हमें जो चाहें बुला लें, लेकिन हम INDIA हैं।
बता दें कि आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष के नए नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलांयस पर तंज कसा और कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है, लेकिन सिर्फ इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। वहीं पीएम ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है।
राहुल गांधी ने किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि आप हमें जो चाहें कहे, हुलाएं लेकिन हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला व बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। उन्होनें आगे कहा कि हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निमाण करेंगे।
हम 2024 में फिर सत्ता में आएंगे
वहीं इस मौके पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें अपने पीएम पर गर्व है। हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं। वहीं रविशंकर ने कहा कि आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं।