Entertainmenthighlight

8 साल बाद ‘तारक मेहता’ में वापसी कर रहे पुराने ‘टप्पू’!, भव्या गांधी ने बताया सच- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि टप्पू का रोल निभाने वाले भव्या गांधी(Bhavya Gandhi) शो पर वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि साल 2008 में इस शो की शुरुआत हुई थी। शुरुआत से लेकर साल 2017 तक पुराने वाले टप्पू यानी भव्या इस शो का हिस्सा थे। जिसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि अब खबर है कि वो जल्द ही तारक मेहता में वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर अब एक्टर ने भी चुप्पी तोड़ी है।

8 साल बाद ‘तारक मेहता’ में वापसी कर रहे पुराने ‘टप्पू’! Bhavya Gandhi in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

भव्या गांधी ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में शो को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि शो के लिए कितने पैसे मिलते थे, क्योंकि मैं तब काफी छोटा था। सारे पैसों का लेन-देन मेरे मम्मी-पापा संभालते थे। इस शो को मैंने इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए मैंने गुजराती फिल्मों कार रुख किया और अब वहां भी पहचान बना ली है।”

भव्या गांधी ने बताया सच?

भव्या से इस दौरान पूछा गया कि क्या वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करना चाहेंगे। तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, “हां, अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा। मुझे ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का क्लोजर पूरा हो गया हो। इस शो का मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान है। इसके लिए मैं शो की पूरी टीम का हमेशा आभारी रहूंगा..” इसके बाद से ही भव्या के फैंस काफी खुश हैं। साथ ही उनकी वापसी की भी मांग कर रहे हैं।

Back to top button