Dehradunhighlight

उत्तराखंड: घर से निकलने से पहले देख लें ये ट्रैफिक प्लान, यहां डायवर्ट रहेगा रूट

cm pushkar singh dhami

देहरादून: आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। राजधानी देहरादून में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दशहरा पर्व को मुख्यम कार्यक्रम बन्नू स्कूल में आयाजित किया जाएगा। इस बार केवल रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इस मर्तबा लोगों को जमावड़ा भी कम रहेगा और पुतलों की लंबाई भी पिछले सालों के मुकाबले काफी कम रहेगी।

इस साल सबसे ऊंचा पुतला 55 फीट का होगा, जिसके दहन हिंदू नेशनल स्कूल परिसर में होगा। आयोजकों ने सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। हिंदू नेशनल स्कूल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा बन्नू स्कूल परिसर, हिंदू नेशनल स्कूल परिसर और प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड पर शाम छह से सात बजे के बीच लंका दहन और रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे।

हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज रूट
– मालवीय रोड (लिंक मार्ग महंत रोड पर)
– उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (महंत रोड पर)
– पार्क रोड (लिंक मार्ग सरस्वती सोनी मार्ग पर)
– नेशनल रोड (लिंक मार्ग सरस्वती सोनी मार्ग पर)
– मालवीय रोड (लिंक मार्ग केशव रोड पर)
– मालवीय रोड (लिंक मार्ग टंडन मार्ग पर)
– पार्क रोड (मां काली मंदिर मार्ग पर)

पार्किंग व्यवस्था
– सामान्य पार्किंग-मातावाला बाग, सहारनपुर रोड।
– वीआईपी व अधिकारियों के वाहन-हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज की पार्किंग में।

दशहरा शोभायात्रा डायवर्ट रहेगा रूट
दशहरा पर्व के तहत हर साल शोभायात्रा यात्रा निकाली जाती है। इसको देखते हुए रूट डायवर्ट किए गए हैं।

दशहरा शोभायात्रा का रूट
श्री कालिका मंदिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, बुद्धा चौक, रेसकोर्स चौक, बन्नू स्कूल (शाम तीन बजे से पांच बजे तक)।

बैरियर व्यवस्था
गुरुनानक चौक, नेगी तिराहा, पीएनबी तिराहा, बन्नू स्कूल चौक।

सामान्य पार्किंग
– गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज, रेसकोर्स।
– वीआईपी और अधिकारियों के वाहन की पार्किंग-बन्नू स्कूल पार्किंग।

यह रहेगी व्यवस्था
बन्नू स्कूल में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालक गुरुनानक चौक से पीएनबी तिराहा होते हुए गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। इसके बाद बन्नू स्कूल जाएंगे।
– चारपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
– बन्नू स्कूल क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के मद्देनजर आवश्यकतानुसार यातायात को रोका व डायवर्ट किया जा सकता है।
– कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा।

Back to top button