अगर आपको भी नौ अंको के नंबर से कोई कॉल आए तो सावधान हो जाएं। साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका ढूंढा है। जिसमें ठग फ़ोन कर पहले तो पार्सल भिजवाने की बात करता है। जब पार्सल आ जाता है तो उसमें मादक पर्दाथ होने की बात कहकर आपकी जेब को खाली करने का काम करेंगे।
ऐसे दे रहे ठगी को अंजाम
इन दिनों साइबर ठग नौ अंको के नंबर से फोन कर लोगों को कॉल कर खुद को कोरियर कंपनी के कर्मचारी बताते हुए चीन या किसी अन्य देश से पार्सल आने की बात कह रहे हैं। जब व्यक्ति की ओरसे उसका पार्सल न होने के लिए मना किया जा रहा है तो साइबर ठग पार्सल में मोबाइल नंबर लिखे होने और पार्सल में मादक पदार्थ होने की बात कहकर डराने की कोशिश करता है।
इसके बाद साइबर ठग दूसरे नंबर से कस्टम या नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर कॉल करता है। व्यक्ति के पार्सल को लेकर अनभिज्ञता जताने पर ठग सबूत के रूप में बैंक स्टेटमेंट और आईडी मांगता है। इसके बाद कुछ ट्रांजेक्शन संदिग्ध बताते हुए अपने खाते में रुपये डलवा देता है।
पुलिस ने की ये अपील
जानकारी के मुताबिक साइबर थाना कुमाऊं प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि अगर नौ अंक के नंबर से कोई कॉल आए तो पहले सत्यापन जरूर कर लें। उनके पास ऐसी लिखित शिकायत नहीं आई है मगर ठग यह तरीका भी अपना रहे हैं। अज्ञात कॉलर से खाता संबंधी कोई भी जानकारी साझा न करें। ऐसे मामले में तत्काल साइबर थाना पुलिस या फिर स्थानीय पुलिस से संपर्क जरूर कर लें।