उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीसी खंडूरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हे एम्स में एडमिट कराया गया है। उनकी स्थिती सामान्य है।
- Advertisement -
बीसी खंडूरी को गुरुवार की शाम एम्स में दिखाया गया था। उनके साथ उनके बेटे मनीष खंडूरी भी थे। बीसी खंडूरी को कोरोना के लक्षण के बाद जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्हे फिलहाल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
रुड़की के डाडा जलालपुर में शोभायात्रा निकालने को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी दी है। मनीष खंडूरी ने लिखा है कि, ‘पिता जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, वो जल्द स्वस्थ होकर आएंगे।’
कल 18जून को पिताजी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई । उनका ईलाज AIIMS (ऋषिकेश) में चल रहा है| He is expected to get well soon.
- Advertisement -
My deepest appreciation for the professionalism and support of the AIIMS staff, and heartfelt thanks to all well wishers. 🙏 pic.twitter.com/aVzCNZPOpl
— Manish Khanduri (@ManishKhanduri1) August 19, 2022
वहीं राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल वो कल ही बीसी खंडूरी से मिल कर आए हैं। इस मुलाकात के बाद बीसी खंडूरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर धन सिंह ने खुद को आइसोलेट किया है। उन्होंने अपनी कोरोना जांच भी कराई है।