उत्तरकाशी: सरकार के लाख कोशिशों और पुलिस की कड़ी सख्ताई के बाद भी लोग कोरोना काल में बाज नहीं आ रहे हैं। आम लोग तो छोड़िए जिम्मेदार लोग भी कोविड गाइडलाइन को दरकिनार कर रहे हैं ताजा मामला उत्तरकाशी के बड़कोट का है।
बता दें कि बड़कोट तहसील के दूरस्थ सरनौल और चपटाड़ी गांव की रेणुका देवी मंदिर समिति पर बड़कोट पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन करने और भीड़ इकट्ठा करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार और तस्वीरों से भी साफ है कि दोनों गांवों में आयोजित मेले में सैकड़ों लोग बिना मास्क के शामिल हुए थे.
थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने बताया कि कोरोना काल में प्रतिबंध के बाद भी दोनों गांवों की मंदिर समितियों ने मेले का आयोजन कर नियमों का उल्लंघन किया है जिसके चलते दोनों मंदिर समितियों पर पुलिस ने IPC की धारा 188 और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी