Dehradunhighlight

देहरादून में आयोजित PR कॉन्फ्रेंस, सुशासन में उत्कृष्टता के लिए बंशीधर तिवारी को किया सम्मानित

देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 उत्तराखंड के लिए विशेष उपलब्धि लेकर आई, जब अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा सुशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

सीएम ने किया तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

देहरादून के होटल एमरॉल्ड ग्रैंड में आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्मेलन स्थल पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर स्थानीय कला शिल्प को प्रोत्साहित किया।

सुशासन में उत्कृष्टता के लिए बंशीधर तिवारी को PRSI ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा सुशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान शासन और जनता के बीच प्रभावी, पारदर्शी और भरोसेमंद संवाद स्थापित करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।

15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा सम्मलेन

13 से 15 दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से जनसंपर्क और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं। पीआरएसआई द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “विकसित भारत @2047 विकास भी, विरासत भी” थीम पर केंद्रित है। सम्मेलन में उत्तराखंड की 25 सालों की विकास यात्रा, मीडिया और जनसंपर्क की भूमिका जैसे विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button