दून अस्पताल में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में दून अस्पताल की ओपीडी के बाहरी परिसर में अस्पताल प्रशासन की ओर से बोर्ड भी लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद नौकरी से निकाले गए संविदाकर्मी अब अस्पताल परिसर में धरना नहीं दे पाएंगे। जिसके चलते संविदाकर्मियों ने सचिवालय कूच की घोषणा कर दी है।
- Advertisement -
दून अस्पताल में धरना प्रदर्शन पर लगी रोक
राजधानी के दून हॉस्पिटल में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन पर रोक लगने के बाद नौकरी से निकाले गए संविदाकर्मी अब अस्पताल परिसर में धरना नहीं दे पाएंगे।
जिसके चलते अब उन्होंने कल सचिवालय कूच की घोषणा कर दी है। इसके लिए बकायदा अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी के बाहरी परिसर में एक बोर्ड भी लगाया गया है।
15 मार्च को दून अस्पताल में संविदाकर्मियों को नौकरी से निकाला गया था
दून अस्पताल में 15 मार्च को संविदाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से कर्मचारी ओपीडी परिसर के बाहर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। संविदाकर्मी धरना-प्रदर्शन कर नौकरी में सेवा विस्तार की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -
संविदाकर्मियों के सेवा विस्तार के लिए अस्पताल प्रशासन ने मौखिक रूप से निर्देश तो जारी कर दिए हैं। लेकिन अब तक लिखित आदेश नहीं होने से कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी है।