केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक सामाग्री पर सख्ती से अंकुश लगाने की बात कही है। उन्होनें कहा कि ऐसी सामाग्री जो भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाती, सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होनें इस संबंध में कड़े कानून लागू करने की भी वकालत की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश और उन देशों की संस्कृति में बहुत अंतर है, जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं। मुझे उम्मीद है कि विपक्ष इस पर चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि संसद की स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए।
युवा गुमराह हो रहे हैं
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया में खासतौर पर बहुत से लोगों के पर्सनल प्रोफाइल पर बहुत सारी ऐसी सामाग्रियां होती हैं जो भारतीय संस्कृति से बिलकुल अलग हैं। उन्होनें कहा कि इन सामाग्रियों पर अंकुश लगाने की जरुरत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर परोसी जा रही ऐसी आपत्तिजनक सामाग्री पर कड़ी नजर रखने के लिए एक निगरानी संस्था की भी जरुरत है। इसी के साथ मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी सामाग्री परोसी जा रही है जिससे युवा गुमराह हो रहा है।