उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में बलजीत सिंह क्षेत्रिय आबकारी अधिकारी पुनः पदस्थापित हुए है। 2013 बैच के पीसीएस अधिकारी बलजीत सिंह पूर्व में भी खटीमा में तैनात थे।साफ एव स्वच्छ छवि के अधिकारी बलजीत सिंह ने पूर्व में भी शराब माफियाओ पर नकेल कसी थी और कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर शराब माफियाओं के हौसले पस्त किये थे। वही क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि खटीमा क्षेत्र का चार्ज लेने के बाद शराब माफियाओ पर कार्यवाही शुरू कर गयी है। कार्यवाही के दौरान एक आरोपी अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ पकड़ा और धारा 60 में आरोपी अभियुक्त का चालान किया गया है। और शराब माफियाओं के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी
2013 बैच के PCS अधिकारी बलजीत सिंह ने संभाला चार्ज, शराब माफियाओं के हौसले किए थे पस्त
