बागेश्वर: कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर एक स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कठायतबाड़ा कंट्रीबाइड स्कूल में कुछ बच्चे सादे और कुछ स्कूल ड्रेस में देखे गए हैं। ये सूचना मिलने पर तहसीलदार नवाजिश खलीक अपनी टीम और कोतवाल डीआर शर्मा के साथ स्कूल पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि कुछ छात्र स्कूल ड्रेस तो कुछ सिविल ड्रेस में थे।
प्रधानाचार्य डॉ.आशा तिवारी सहित अध्यापकों से इस मामले में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षा है। पुलिस प्रशासन ने प्रधानाचार्य से बच्चों को स्कूल में बुलाने की अनुमति मांगी तो वह नहीं दिखा पाई। पुलिस ने कहा कि गाइडलाइंस के मुताबिक सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, गाइडलाइन के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई ही चल रही है, इसके बावजूद विद्यालय ने नियमों का उल्लंघन किया।
प्रधानाचार्य डॉ.आशा तिवारी ने बताया की उन्होंने सीबीएसई के निर्देश के बाद ही छात्रों को नियमों के तहत बुलाया था