प्रदेश में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ने अपनी कमर कस ली है। दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक बागेश्वर पहुंचे हुए हैं। इसी बीच बीजेपी भी अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है। सीएम धामी भी बागेश्वर जाकर आज से प्रचार की कमान संभालने वाले हैं।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए BJP पूरी शक्ति के साथ उतरी मैदान में
बागेश्वर उपचुनाव में जीत के लिए प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही उपचुनाव में जीत का दावा कर रही है।
देखा जाए तो मुकाबला टक्कर का भी लग रहा है। इसी को देखते हुए बीजेपी पनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है। सीएम धामी भी बागेश्वर में प्रचार के लिए पहुंच गए हैं।
आज से सीएम धामी बागेश्वर में करेंगे प्रचार
सीएम पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर में उपचुनाव में जीत के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। सीएम धामी आज बागेश्वर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार और सभा करेंगे।
देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है की बागेश्वर में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जो बेटर काम किए गए बागेश्वर से पूर्व में मंत्री रहे चंदन रामदास की छवि भी पार्टी को और मजबूती देगी।
बाबा बागनाथ की धरती में बीजेपी बहुत बड़े अंतर से जीतेगी
बागेश्वर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बाबा बागनाथ की धरती से चंपावत की तरह ही एक बड़ा संदेश पूरे देश में जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।