ChamoliBig News

दीपावली पर सजा बद्रीनाथ धाम, मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु, तस्वीरों में आप भी करें दर्शन

बद्रीनाथ धाम में दीपावली का महा पर्व को लेकर जबरदस्त उत्सव नजर आ रहा है. बद्रीनाथ धाम में 1 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जाएगा.

badrinath dham diwali

बता दें कि भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम को 8 कुंटल रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. बता दें कि भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम रंग-बिरंगे फूलों से बेहद खूबसूरत सजाया गया है.

badrinath dham diwali

बद्रीनाथ धाम में पहुंचे हुए श्रद्धालु इस अलौकिक सौंदर्य को देखकर काफी मंत्र मुग्ध हो रहे हैं. इसके साथ ही जोर-जोर से जय बद्री विशाल के जयकारे लगा रहे हैं.

badrinath dham diwali

बदरीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपावली मनाने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर को हर साल भव्य तरीके से सजाया जाता है. बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि दीपावली को लेकर लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति है.

badrinath dham diwali

बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल के अनुसार पंचांग व धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार बद्रीनाथ धाम में दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button