Sports : PV Sindhu Wedding Pics: पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, जानें कौन है दूल्हे राजा? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PV Sindhu Wedding Pics: पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, जानें कौन है दूल्हे राजा?

Uma Kothari
2 Min Read
indian badminton player pv sindhu wedding pics viral

हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu ) से जुड़ी एक खबर सामने आई थी। खबर थी कि स्टार खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है। जिसके बाद 22 दिसंबर को पीवी सिंधू की शादी हुई। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सिंधू ने शादी की तस्वीरें(PV Sindhu Wedding Pics ) अपने फैंस के साथ साझा की है। तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Pv sindhu

पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें वायरल (PV Sindhu Wedding Pics Viral)

22 दिसंबर को उदयपुर में भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने वेंकटा दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंधी। सादी तेलुगू रीति-रिवाजों के साथ हुई। इस शादी समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। स्टार खिलाड़ी के पोस्ट के बाद अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Pv sindhu

शादी के दिन सिंधू ने क्रीम साड़ी पहली हुई थी। लुक को कॉमप्लिमेंट करने के लिए उन्होंने जूलरी वेयर की। तो वहीं दूल्हे राजा दत्ता साई ने भी दूल्हन के साथ ट्विनिंग करते हुए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी।

Pv sindhu

बता दें कि शादी के बाद बीते दिन यानी 24 दिसंबर को दोनों ने हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। जहां पर दोनों दूल्हा दूल्हन के परिवार वाले और कई अन्य गेस्ट नजर आए।

Pv sindhu

बता दें कि बैडमिंटन में पीवी सिंधू स्टार खिलाड़ी है। उनके बैडमिंटन करियर की बात करें तो उनके नाम दो ओलंपिक मेडल और पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल हैं।

Pv sindhu

दूल्हे राजा की बात करें तो वेंकटा दत्ता साई का हैदराबाद में बिजनेस है। पोसीडेक्स टेक्नोलोजी में कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

Share This Article