हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu ) से जुड़ी एक खबर सामने आई थी। खबर थी कि स्टार खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है। जिसके बाद 22 दिसंबर को पीवी सिंधू की शादी हुई। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सिंधू ने शादी की तस्वीरें(PV Sindhu Wedding Pics ) अपने फैंस के साथ साझा की है। तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें वायरल (PV Sindhu Wedding Pics Viral)
22 दिसंबर को उदयपुर में भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने वेंकटा दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंधी। सादी तेलुगू रीति-रिवाजों के साथ हुई। इस शादी समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। स्टार खिलाड़ी के पोस्ट के बाद अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शादी के दिन सिंधू ने क्रीम साड़ी पहली हुई थी। लुक को कॉमप्लिमेंट करने के लिए उन्होंने जूलरी वेयर की। तो वहीं दूल्हे राजा दत्ता साई ने भी दूल्हन के साथ ट्विनिंग करते हुए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी।

बता दें कि शादी के बाद बीते दिन यानी 24 दिसंबर को दोनों ने हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। जहां पर दोनों दूल्हा दूल्हन के परिवार वाले और कई अन्य गेस्ट नजर आए।

बता दें कि बैडमिंटन में पीवी सिंधू स्टार खिलाड़ी है। उनके बैडमिंटन करियर की बात करें तो उनके नाम दो ओलंपिक मेडल और पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल हैं।

दूल्हे राजा की बात करें तो वेंकटा दत्ता साई का हैदराबाद में बिजनेस है। पोसीडेक्स टेक्नोलोजी में कार्यकारी अध्यक्ष हैं।