Nainitalhighlight

भीमताल को मिली बड़ी सौगात : खेल मंत्री ने किया बैडमिन्टन हॉल और मल्टी परपज हॉल के निर्माण कार्य का लोकार्पण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बृहस्पतिवार को नैनीताल के भीमताल में बैडमिन्टन हॉल और मल्टी परपज हॉल के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. दोनों के निर्माण में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत आई है. बता दें पूर्व में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माण कार्य की घोषणा की थी.

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अब यहां से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी निकलने का मार्ग प्रशस्त होगा. मंत्री ने कहा देवभूमि को खेल भूमि के रूप में विकसित करने के हमारे संकल्प का यह एक और पड़ाव है.

मंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में हमारे पास 1300 करोड़ से ज्यादा की खेल अवस्थापना परिसंपत्तियां हो चुकी है. जगह-जगह स्टेडियम, मिनी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल बनाने का कार्य लगातार जारी है. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित हो चुकी है. वह दिन दूर नहीं जब यहां के खिलाड़ी देवभूमि को ग्लोबल पहचान दिलाएंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button