- Advertisement -
उत्तराखंड के कई जिलों में बीते दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं बीते दिनों से देहरादून, चमोली और कई पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और साथ ही आकाश बिजली चमकने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार 18 जून के लिए पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही चमोली, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की चेतावनी का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौगढ़ जिलों में कई स्तानों पर आकाशीय बिजल चमकने के साथ ही तेज बौछार पड़ने की संभावना है। अन्य इलाकों में यलो अलर्ट है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 19 जून को बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकासीय बिजली चमकेगी। साथ ही बारिश की तेज बौछार पड़ेंगी। 20 व 21 जून को उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के और बौचार के साथ हो सकती है।