रामनगर : अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनकी उम्र महज 23 साल थी। वहीं एक बार फिर उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। जी हां बता दें कि बीते दिन सिक्किम में आर्मी का ट्रक गिर गया है जिसमें कुमाऊं रेजिमेंट के जवान सवार थे. इस हादसे में 4 जवानों की मौत हुई है जिसमें से दो उत्तराखंड के निवासी बताए जा रहे हैं.
अभी जानकारी मिली है कि सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चार जवान शहीद हो गए, जिसमें दो जवान 7 कुमाऊं रेजिमेंट के थे, इसमें बृजेश रौतेला” रानीखेत के ताडी़खेत विकासखंड के निवासी बताया जा रहा है ।जबकि दूसरा जवान हिमांशु नेगी रामनगर जिला नैनीताल के रहने वाला बताया जा रहा है।