Big NewsHaridwar

उत्तराखंड पुलिस के लिए बुरी खबर, सड़क हादसे में SI की मौत

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : नये साल के पहले दो दिन उत्तराखंड पुलिस के लिए बुरे साबित हुए हैं. जहां एक दिन पहले नए साल के पहले दिन पुलिसकर्मी जितेंद्र पंवार की हादसे में मौत हो गयी थी. वहीँ आज एक और सड़क हादसे में दारोगा की मौत हो गई। हरिद्वार में हादसा तब हुआ, जब दरोगा बाइक से किसी काम से बहादराबाद जा रहे थे। हाइवे पर अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पौड़ी जनपद में तैनात उपनिरीक्षक सुनील राणा कुंभ मेला ड्यूटी के लिए हरिद्वार आए हुए थे। वहीं, घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपित वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि, बीते कल लक्ष्मण झूला थाने में तैनात सिपाही थाने की डाक लेकर पुलिस हेड क्वार्टर के लिए रवाना हुए, देहरादून से वापस ऋषिकेश आते हुए साथ मोड़ के पास रास्ते में अचानक गाड़ी के आगे गाय आ गई। जिस कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और पेड़ से गाड़ी टकरा गई, जिसमें सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए थे, गंभीर हालात में ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया था।

Back to top button