संगीत प्रेमियों के लिए बुरी खबर हैं। उनका पसंदीदा और देश-दुनिया में प्रसिद्ध हुआ गीत GULABI SHARARA यू ट्यूब से डिलीट हो गया है। इस गीत ने कुछ ही समय में तहलका मचा दिया था। हर शादी पार्टी में इस गीत को डीजे पर बजते हुए सुना जा रहा था। लोग इस गीत पर जमकर थिरक रहे थे। सोशल मीडिया पर गुलाबी शरारा में लाखों की संख्या में लोगों ने रील बनाई। लेकिन अब इस गीत के डिलीट हो जाने से न सिर्फ गायक इंदर आर्या बल्कि तमाम संगीत प्रेमियों को दुख पहुंचा हैं। आइये जानते हैं इस गीत को डिलीट करने का क्या कारण रहा।
GULABI SHARARA के गायक भावुक
बहुत कम समय में गुलाबी शरारा गीत पर 140 मिलियन व्यूज आ गए थे जिसने कहीं ना कहीं उत्तराखंड संगीत जगत में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था। लेकिन अब इस गीत के हटने से काफी लोग मायूस हैं और खुद इंद्र आर्य ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने अपने दुख को दुख दर्द को बयां किया है।
गीत डिलीट होने का कारण
इंदर आर्य का कहना है कि यह गीत मेरा नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लोगों का था और उत्तराखंड के लोग इस गीत पर गर्व करते थे लेकिन “चंदा पहाड़ी” नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इसे कॉपीराइट देकर हटा दिया है और साथ ही यह कहा कि एक उत्तराखंड के पुराने प्रसिद्ध गायक हैं। उनके गीत से इसकी धुन मिलती थी जिस पर इंद्र आर्य ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वैसे तो लगभग हर गीत की धुन थोड़ा बहुत हर किसी गीत से मिलती है लेकिन इस तरह से गीत को हटाना जायज नहीं है।
140 मिलियन लोगों का जो प्यार था वह पल भर में ढेर हो गया है। इंद्र आर्य सहित इस गीत की पूरी टीम भी काफी निराश है। फिलहाल यूट्यूब से जिस ऑफिशल चैनल पर यह गीत रिलीज हुआ था वहां से हट चुका है और जल्द ही कोशिश कर रहे हैं इंद्र आर्य किए गीत वापस आ जाए।