देश के लिए शुक्रवार को एक बार फिर से बुरी खबर है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायण पुर में नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो अफसर शहीद हो गए हैं। देश ने दो जाबांजो को खो दिया। बीते दिन ही रजौरी में पौड़ी गढ़वाल निवासी राम सिंह भंडारी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। इस खबर से देश में शोक की लहर थी कि तभी आज फिर से दो जवानों की शहादत की खबर ने झकझोर कर रख दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों से मुठभेड़ में आईटीबीपी के दो अफसर एएसआई और असिस्टेंड कमांडेंट शहीद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नारायणपुर में 200 नक्सली घात लगाकर बैठे थे जिन्होंने अचानाक सर्च ऑपरेशन चला रहे आईटीबीपी की टुकड़ी पर हमला कर दिया जिसमे आईटीबीपी के दो अफसर शहीद हो गए। वहीं आईटीबीपी की मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों को जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।