पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण को लेकर हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। पंजाब के मुल्तान शहर में एयक क्वालिटी इंडेक्स 2000 के आंकड़े को पार कर गया है। इस वजह से लोगों को सेहत संबंधी कई परेशानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। खराब हालात को देखते हुए पंजाब के सभी प्रमुख शहरों में राज्य सरकार ने पार्क और म्यूजियम को बंद कर दिया है।
मुल्तान और लाहौर में हालात खराब
पाकिस्तान के पंजाब का सबसे बड़ा शहर मुल्तान है। शुक्रवार सुबह यहां एक्यूआई 2135 पहुंच गया। लाहौर में भी रात 12 बजे एक्यूआई 1000 से ऊपर दर्ज किया गया है और यह फिर से दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। लाहौर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
हालात को देखते हुए लगाया स्मार्ट लॉकडाउन
हालात को देखते हुए स्मार्ट लॉकडाउन लगा दिया है। बाजारों को रात 8 बजे तक बंद करने और ट्रैफिक पुलिस को धुआं छोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इसी के साथ पराली और खेत में फसल जलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दिया गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि हर जगह नियमों का उल्लंघन हो रहा है क्योंकि लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंदहै और बच्चे पार्क और स्कूल पर खेल रहे हैं।